
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,हंस फाउंडेशन की टीम ने राजकीय उच्च विद्यालय कराडाघाट में तपेदिक और लीवर स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी और बच्चों को सेनेटरी किट वितरित किए। टीम ने बच्चों को तपेदिक और लीवर स्वास्थ्य के बारे में विस्तृत जानकारी दी और उन्हें स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया।

साथ ही टीम ने बच्चों को सेनेटरी किट वितरित किए,जिसमें सेनेटरी नैपकिन और अन्य आवश्यक सामग्री शामिल थी। इस दौरान टीम सदस्य एसपीओ उमा ठाकुर,एमओ डॉ विक्रांत,फार्मासिस्ट उमा भारती,लैब तकनीशियन रमन कुमार,पायलट हरीश चंद उपस्थित रहे।









