
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,ग्राम पंचायत दसेरन के भुर्जनी गांव में कामधेनु हितकारी मंच की ओर से नाबार्ड द्वारा प्रायोजित एक दिवसीय पशु जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर की अध्यक्षता डॉ स्वर्ण सेन ने की।शिविर में वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी अर्की डॉ देवराज शर्मा और पशु चिकित्सा अधिकारी धुंदन डॉ वरुण पूरी ने पशुपालन से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी और विभिन्न विभागीय योजनाओं पर प्रकाश डाला।

वरिष्ठ पशु चिकित्सा अधिकारी अर्की डॉ देवराज शर्मा ने पशुपालकों को पशुओं के रखरखाव,देखभाल और स्वच्छ दुग्ध उत्पादन के बारे में जानकारी दी। उन्होंने पशुपालन को व्यावसायिक उन्नति का एक महत्वपूर्ण साधन बताया और तकनीकी रूप से पशु पालन करने के लिए प्रेरित किया। डॉ वरुण पूरी ने पशुपालकों को विभागीय योजनाओं जैसे गर्भित पशु आहार योजना,उत्तम पशु पुरस्कार योजना और पशु किसान क्रेडिट योजना के बारे में जानकारी दी।शिविर में 27 किसानों को खनिज मिश्रण और कृमिनाशक दवाइयों का वितरण निःशुल्क किया गया। कामधेनु हितकारी मंच की ओर से कम्युनिटी रिसोर्स पर्सन निशा देवी और पार्वती देवी भी मौजूद रही।









