
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,राजकीय उच्च विद्यालय मंगरूड़ के विद्यार्थियों ने समग्र शिक्षा के अंतर्गत प्री वोकेशनल विजिट के रूप में अंबुजा आईटीआई,बाघल होटल और हॉर्टिकल्चर नर्सरी दाड़लाघाट का विजिट किया। इस भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को शैक्षिक और व्यावसायिक अनुभव प्रदान करना था। इस भ्रमण में कक्षा 6 से 8 तक के 26 विद्यार्थियों ने भाग लिया,जिनका नेतृत्व विद्यालय के नरेंद्र कुमार,मनोरमा,संजय कुमार और राजीव कुमार अध्यापकों ने किया।

इसके अलावा शशि शर्मा और मदन लाल शास्त्री भी इस भ्रमण में शामिल हुए। विद्यार्थियों ने अंबुजा आईटीआई में विभिन्न ट्रेड्स का अवलोकन किया व बाघल होटल में होटल प्रबंधन की जानकारी प्राप्त की। इसके पश्चात हॉर्टिकल्चर नर्सरी में पौधों की देखभाल और उत्पादन की तकनीकों का अध्ययन किया। विद्यालय के मुख्य अध्यापक एलआर ठाकुर ने कहा इस भ्रमण का उद्देश्य विद्यार्थियों को शैक्षिक और व्यावसायिक अनुभव प्रदान करना था।








