ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- अर्की के वार्ड नं दो स्थित गोकुल धाम गौशाला में पल रहीं बेसहारा गउओं के लिए घास दान करने के लिए दानी लोग आगे आ रहे हैं !

संचालक जगत गौतम ने बताया कि गौशाला में घास देने के लिए दानी सज्जनों की संख्या दिनों दिन बढ़ रही है ! इसी कड़ी में आज माँजू के काउली गांव के निवासी कौशल्य शर्मा पत्नी राजेंद्र शर्मा ने ग्वालिन परिवार अर्की के रोशन लाल वर्मा तथा चालक संतोष धीमान के सहयोग से एक पिकअप गाड़ी घास का दान किया ! संचालक जगत गौतम ने इन सभी का आभार प्रकट करते हुए भविष्य में भी सहयोग की आशा जताई है !






