ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज — पुलिस थाना सदर सोलन की टीम ने चिट्टा तस्करी के एक बड़े मामले का भंडाफोड़ करते हुए दो तस्करों को गिरफ्तार किया है, जिनमें से एक हरियाणा पुलिस का हेड कांस्टेबल निकला। आरोपियों की पहचान प्रदीप कुमार (40 वर्ष), निवासी तहसील कलायत, जिला कैथल, हरियाणा और मोहित (21 वर्ष), निवासी डा. खा, तहसील कलायत, जिला कैथल, हरियाणा के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार, 2 अप्रैल को सोलन शहर में गश्त के दौरान पुलिस टीम को गुप्त सूचना मिली कि दो युवक—जिनमें से एक खाकी वर्दी में है—केएफसी से दोहरी दीवार होते हुए फोरलेन बाईपास की ओर घूम रहे हैं और चिट्टा बेचने की फिराक में हैं। सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम ने दोनों को मौके पर काबू किया और तलाशी के दौरान उनके कब्जे से कुल 157 ग्राम चिट्टा बरामद किया।

मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने आरोपियों को 3 अप्रैल को माननीय न्यायालय में पेश कर 5 दिन का पुलिस रिमांड प्राप्त किया, जिसके दौरान पूछताछ में चौंकाने वाले खुलासे हुए। जांच में सामने आया कि मुख्य आरोपी प्रदीप कुमार हरियाणा पुलिस में हेड कांस्टेबल के पद पर तैनात है और काफी समय से चिट्टा तस्करी में संलिप्त है।

आरोपी प्रदीप अक्सर चिट्टा सप्लाई करते समय खाकी वर्दी पहनता था ताकि स्थानीय पुलिस को भ्रमित किया जा सके। पूछताछ में यह भी सामने आया कि वे पहले शिमला जिला के नारकंडा क्षेत्र में चिट्टा बेचने पहुंचे थे, लेकिन रेट पर बात न बनने के कारण सोलन लौट आए। वहीं, दोनों के पूर्व आपराधिक रिकॉर्ड की जांच की जा रही है और मामले की तफ्तीश जारी है।
सोलन पुलिस की इस कार्रवाई से यह स्पष्ट होता है कि नशे के सौदागर कितनी भी चालाकी से काम करें, कानून की पकड़ से बच नहीं सकते।

