ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज- हिमाचल प्रदेश पेंशनर फेडरेशन खंड अर्की, जिला सोलन की मासिक बैठक सामुदायिक भवन अर्की के प्रांगण में खण्ड प्रधान मदनलाल गर्ग की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में खण्ड़ प्रेस सचिव रोशन लाल वर्मा ने जानकारी देते हुए बताया कि सर्वप्रथम वर्ष 2023 से 2025 तक के आय-व्यय का विवरण खण्ड वित्त सचिव द्वारा प्रस्तुत किया गया, जिसे उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से मंजूरी दी।

बैठक में पेंशनरों ने सरकार से जोरदार मांग उठाई कि वर्ष 2016 से 2021 के बीच सेवानिवृत्त हुए पेंशनरों का लंबित बकाया राशि का शीघ्र भुगतान किया जाए। इसके साथ ही वर्षों से लंबित चिकित्सा भत्ते के बिलों का भुगतान करने और महंगाई भत्ते की देय किस्तों का एरियर सहित भुगतान जल्द से जल्द सुनिश्चित करने की अपील की गई।

बैठक में गोपाल गुप्ता, श्याम डोगरा, कृष्णा गुप्ता, सत्य वर्मा, निर्मला शर्मा, नरदेव शर्मा, रोहित शर्मा, रत्न सिंह कंवर, रमेश निरंकारी, मदन शर्मा, सूरत राम पाल, लीलाशंकर शर्मा, लेख राम पाल, सुंदर राम, दौलत राम ठाकुर, भगत सिंह कंवर, रमेश वर्मा, किशोरी लाल शर्मा और जीत राम सहित कई सदस्यों ने भाग लिया।





