ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर अर्की क्षेत्र के लक्ष्य शिक्षण संस्थान (जिसमें लक्ष्य कॉन्वेंट स्कूल भी शामिल है) में स्वास्थ्य एवं पोषण के प्रति जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर डॉ. शिवांगी, आईसीडीएस विभाग के पर्यवेक्षक राहुल, आशा कार्यकर्ता रमा देवी और कविता ने संस्थान का दौरा किया और विद्यार्थियों से संवाद किया।

कार्यक्रम के तहत “वो दिन” योजना के अंतर्गत बी.एड प्रशिक्षुओं और स्कूली छात्रों से कुपोषण, एनीमिया और मासिक धर्म स्वच्छता जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर खुलकर चर्चा की गई। डॉ. शिवांगी ने छात्राओं को मासिक धर्म से जुड़ी भ्रांतियों को दूर करने, स्वच्छता बनाए रखने और संतुलित आहार के महत्व को सरल भाषा में समझाया।

संस्थान के अध्यापकगण भी इस अवसर पर उपस्थित रहे और उन्होंने इस पहल की सराहना की। उनका कहना था कि इस प्रकार के कार्यक्रम छात्रों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक और जिम्मेदार नागरिक बनने की दिशा में प्रेरित करते हैं।







