ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज — युवा कांग्रेस अर्की की एक महत्वपूर्ण बैठक लोक निर्माण विभाग विश्रामगृह अर्की में आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता युवा कांग्रेस अध्यक्ष सतीश कुमार विक्की ने की, जबकि कार्यक्रम में विशेष रूप से युवा कांग्रेस की प्रदेश उपाध्यक्ष एवं जिला सोलन की प्रभारी अन्नू कुमारी मराठा और ब्लॉक कांग्रेस अर्की के पूर्व अध्यक्ष व वरिष्ठ नेता सतीश कश्यप उपस्थित रहे।

बैठक का मुख्य उद्देश्य अर्की विधानसभा क्षेत्र के युवाओं को सक्रिय रूप से युवा कांग्रेस से जोड़ना और स्थानीय विधायक द्वारा कराए जा रहे विकास कार्यों की जानकारी घर-घर तक पहुंचाना रहा। अध्यक्ष सतीश विक्की ने कहा कि संगठन का लक्ष्य ज्यादा से ज्यादा युवाओं को जोड़ना है ताकि वे राजनीति और समाज सेवा में सक्रिय भूमिका निभा सकें।

बैठक में एक और अहम निर्णय लिया गया जिसमें युवाओं को नशे से दूर रखने के लिए एकजुट होकर जागरूकता अभियान चलाने की बात कही गई। साथ ही, खेलों के प्रति रुचि बढ़ाकर युवाओं को सकारात्मक दिशा में प्रेरित करने पर भी जोर दिया गया।

इस अवसर पर अर्की विस क्षेत्र के कई युवाओं ने भाग लिया। बैठक में पूर्व एनएसयूआई अध्यक्ष विनय कुमार, लकी, पंकज वर्मा, पंकु, बट्टी, धर्मपाल, रवि कांत, आकाश, अमित, सौरव, नरेश समेत कई युवा कांग्रेस सदस्य उपस्थित रहे।

युवा कांग्रेस की इस पहल को क्षेत्र के युवाओं ने सराहा और संगठन की गतिविधियों में सक्रिय भागीदारी का आश्वासन भी दिया।


