ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- जिला शिमला के अंतर्गत पीएम श्री राजकीय उत्कृष्ट वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला कोटी की होनहार छात्रा पलक ठाकुर ने एनएमएमएस परीक्षा में शानदार सफलता प्राप्त कर विद्यालय व क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

पलक ठाकुर ने यह परीक्षा आठवीं कक्षा में वर्ष 2024 में दी थी और कुल 97 अंक प्राप्त कर छात्रवृत्ति के लिए पात्रता हासिल की। अब उसे आगामी चार वर्षों तक नियमित रूप से छात्रवृत्ति प्राप्त होगी, जो उसकी उच्च शिक्षा में सहायक सिद्ध होगी।

इस उपलब्धि पर विद्यालय के प्रधानाचार्य संजीव कुमार शर्मा ने पलक को बधाई और शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि पलक की यह सफलता न केवल विद्यालय के लिए गर्व का विषय है, बल्कि अन्य विद्यार्थियों के लिए भी प्रेरणास्रोत है। प्रधानाचार्य ने आशा व्यक्त की कि पलक भविष्य में भी इसी तरह उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय और क्षेत्र का नाम रोशन करती रहेगी।

विद्यालय परिवार, शिक्षकगण व अभिभावकों ने भी पलक की इस सफलता पर हर्ष व्यक्त करते हुए उसके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

