ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- विश्व स्वास्थ्य दिवस के अवसर पर आज बॉयज स्कूल अर्की में विद्यार्थियों को व्यक्तिगत स्वच्छता के महत्व के बारे में जागरूक किया गया। प्रधानाचार्य राजकुमार गौतम ने छात्रों को स्वच्छ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित किया और उन्हें दैनिक जीवन में साफ-सफाई से जुड़ी अनेक महत्वपूर्ण बातें समझाईं।

इस अवसर पर नए शिक्षा सत्र की शुभ शुरुआत हवन के साथ की गई, जिसमें एसएमसी प्रधान दीपक गुप्ता सहित स्कूल के समस्त अध्यापक, अभिभावक और छात्र मौजूद रहे। हवन के दौरान सभी ने मिलकर नए शैक्षणिक वर्ष की सफलता और सभी के उत्तम स्वास्थ्य की कामना की।
विद्यालय परिसर में हुए इस आयोजन ने छात्रों में स्वास्थ्य और स्वच्छता को लेकर नई ऊर्जा और जागरूकता का संचार किया।






