
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,अर्की उपमंडल की ग्राम पंचायत चाखड़ के होनहार युवक कपिल सेन ने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। कपिल सेन का चयन हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड की टीम में ऑल इंडिया एथलेटिक्स एवं वॉलीबॉल चैंपियनशिप के लिए हुआ है। यह प्रतियोगिता आगामी दिनों में मुंबई महाराष्ट्र में आयोजित की जाएगी।

कपिल सेन वर्तमान में हिमाचल प्रदेश बिजली बोर्ड में एसएसए के पद पर चमाकड़ीपुल में कार्यरत हैं। उनके चयन से न केवल परिवार में खुशी का माहौल है,बल्कि पूरे गांव और उपमंडल में भी गर्व की लहर है। स्थानीय लोगों और पंचायत प्रतिनिधियों ने कपिल की इस उपलब्धि पर खुशी जताते हुए कहा कि क्षेत्र के युवाओं को उनसे प्रेरणा लेनी चाहिए। कपिल की मेहनत और लगन ने यह साबित कर दिया है कि प्रतिभा और समर्पण हो तो कोई भी मंजिल दूर नहीं।









