ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- अर्की उपमंडल के राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय घनागुघाट के छात्र यशराज ने राष्ट्रीय मीन्स-कम-मेरिट छात्रवृत्ति परीक्षा (NMMS) में शानदार सफलता हासिल की है। यशराज ने जिला सोलन में 5वां स्थान प्राप्त कर स्कूल और क्षेत्र का नाम रोशन किया है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य अजय शर्मा और शिक्षकों ने यशराज को इस उपलब्धि पर बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रधानाचार्य ने कहा कि यह सफलता उनकी मेहनत और शिक्षकों के मार्गदर्शन का परिणाम है।
यशराज की इस उपलब्धि से स्कूल में खुशी का माहौल है और अन्य छात्रों को भी इससे प्रेरणा मिलेगी।






