ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज – अर्की उपमंडल के पिपलुघाट के सिम्मू गांव के समीर कौशल ने नेशनल मिन्स कम मेरिट स्कॉलरशिप (NMMS) परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए सोलन जिले में 30वीं रैंक हासिल की है। इस उपलब्धि के तहत उन्हें कक्षा 9वीं से 12वीं तक प्रत्येक माह 1000 रुपये की छात्रवृत्ति प्रदान की जाएगी।

समीर इससे पहले भी स्वर्ण जयंती छात्रवृत्ति के तहत कक्षा 6वीं में 3000 रुपये, कक्षा 7वीं में 4000 रुपये और कक्षा 8वीं में 5000 रुपये की मासिक छात्रवृत्ति प्राप्त कर चुके हैं। हाल ही में, उन्होंने 31 दिसंबर को राजकीय माध्यमिक विद्यालय माण्डी से कक्षा 8वीं उत्तीर्ण की है और अब राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुन्दन में 9वीं कक्षा में अध्ययन कर रहे हैं।
उनकी इस सफलता पर विद्यालय के मुख्याध्यापक अजय गौतम, शिक्षक कमल कांत शुक्ला, वीरेंद्र सिंह और शशि बाला ने उन्हें शुभकामनाएं दीं। विद्यालय परिवार ने भी समीर को बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की है।







