ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज – ब्लॉक कांग्रेस कमेटी अर्की की मासिक बैठक सतीश कश्यप की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक की जानकारी देते हुए कमलेश शर्मा ने बताया कि इसमें विधानसभा क्षेत्र से आए कार्यकर्ताओं ने भाग लिया और अपने-अपने क्षेत्र की समस्याएं अध्यक्ष के समक्ष रखीं।

सतीश कश्यप ने सभी समस्याओं को ध्यानपूर्वक सुना और संबंधित मांग पत्र प्राप्त किए। उन्होंने आश्वासन दिया कि ये मांगें विधायक संजय अवस्थी को प्रस्तुत की जाएंगी, ताकि उनका समाधान किया जा सके।
बैठक में संगठन को मजबूत करने को लेकर भी कार्यकर्ताओं ने महत्वपूर्ण सुझाव दिए। साथ ही, प्रदेश सरकार द्वारा पारित बजट की सराहना करते हुए कहा गया कि यह बजट प्रदेश के हर वर्ग को लाभान्वित करेगा।





