ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- अर्की थाना क्षेत्र में चोरी के एक मामले में पहले से गिरफ्तार आरोपी अशरफ अली (38 वर्ष), निवासी कलसी बाजार, देहरादून के खिलाफ नया मामला दर्ज किया गया है। पुलिस जांच में पाया गया कि अशरफ अली ने 13 मार्च की रात पिपलूघाट में धान की पुरानी चक्की, लोहे के बट्टे, गैंती, एंगल, कांटेदार तार, बेंच और पाइप समेत ₹45,000 का सामान चोरी किया था।

शिकायतकर्ता मनसा राम ने 26 मार्च को पुलिस थाना अर्की में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि इस चोरी को अंजाम देने वाला आरोपी पहले ही अर्की थाना पुलिस द्वारा एक अन्य मामले में गिरफ्तार किया जा चुका था। पूछताछ में आरोपी ने इस घटना को कबूल कर लिया, जिसके बाद उसे इस मामले में भी गिरफ्तार दिखाया गया और ट्रांसफर कर दिया गया।
आरोपी एक आदतन अपराधी है, जिसके खिलाफ सोलन, अर्की और धर्मपुर थाना क्षेत्रों में चोरी के चार और मारपीट का एक मामला दर्ज है। पुलिस ने आरोपी को न्यायालय में पेश कर चार दिन का रिमांड लिया है।

एसपी सोलन गौरव सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस मामले की गहराई से जांच कर रही है और संभावना है कि पूछताछ में अन्य चोरी की घटनाओं का भी खुलासा हो सकता है।




