ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज :- प्रदेश सरकार के मंत्री जो भी घोषणाएं करते है,वह उन्हें पूरा करना भूल जाते है ।
यह बात युवा कांग्रेस अर्की के अध्यक्ष अशोक भारद्वाज ने कहे है। उन्होंने कहा कि प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ0 राजीव सैजल ने 11 सितंबर 2021 को जयनगर में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान जयनगर स्कूल के भवन रिपेयर हेतु ₹ 10 लाख की घोषणा की थी । भारद्वाज ने कहा कि 4 महीने बीत जाने के बाद भी उनकी घोषणा पूरी नहीं हुई है ।
उन्होने कहा कि अगर जल्द से जल्द स्वास्थ्य मंत्री अपनी की गई घोषणा को पूरा नही करते है तो युवा कांग्रेस अर्की व जयनगर के आसपास की पंचायतें धरना प्रदर्शन कर सरकार व स्वास्थ्य मंत्री के खिलाफ सड़कों पर उतरेंगे ।