ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- हिमाचल प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड (HPPCL) के मुख्य अभियंता (विद्युत) विमल नेगी 10 मार्च 2025 से लापता हैं। उनके परिजनों ने उनकी तलाश के लिए एक लाख रुपये का इनाम घोषित किया है। मामले की गंभीरता को देखते हुए परिजन मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू से मिले और उच्चस्तरीय जांच की मांग की।

आखिरी लोकेशन और जांच की स्थिति
परिजनों के अनुसार, विमल नेगी ने 10 मार्च को शिमला से टैक्सी ली और बिलासपुर के भराड़ी पुल तक पहुंचे। वहां से उन्होंने घुमारवीं के लिए बस ली। घुमारवीं बस स्टैंड पर उन्हें आखिरी बार चाय पीते और सराहन जाने वाली बस के बारे में पूछताछ करते देखा गया था। हालांकि, बस स्टैंड और रास्ते में लगे सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे थे, जिससे उनकी अगली गतिविधियों का पता नहीं चल सका।
परिजनों का उच्चाधिकारियों पर प्रताड़ना का आरोप
विमल नेगी की पत्नी और परिजनों का कहना है कि वह पिछले छह महीनों से मानसिक तनाव में थे। उन्होंने मुख्यमंत्री को सौंपे पत्र में आरोप लगाया कि पावर कॉरपोरेशन के उच्च अधिकारियों द्वारा उन्हें मानसिक रूप से प्रताड़ित किया जा रहा था। इसमें अनावश्यक दबाव, दुर्व्यवहार और चिकित्सा अवकाश न देने जैसी बातें शामिल हैं।
सरकार और प्रशासन की प्रतिक्रिया
मुख्यमंत्री सुक्खू ने मामले को गंभीरता से लेते हुए पुलिस को तेजी से कार्रवाई करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने आश्वस्त किया कि लापता इंजीनियर की तलाश के लिए हरसंभव प्रयास किए जा रहे हैं। इस बीच, बिजली बोर्ड के अभियंताओं ने भी इस मामले में निष्पक्ष जांच की मांग की है।
सूचना देने पर मिलेगा इनाम
परिजनों ने अपील की है कि यदि किसी को विमल नेगी के बारे में कोई जानकारी मिले तो वे तुरंत संपर्क करें। सूचना देने वाले व्यक्ति को एक लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।
संपर्क करें:
📞 96438-00351
📞 94184-51640
📞 98058-14826
(यदि आपके पास कोई भी जानकारी हो, तो कृपया उपरोक्त नंबरों पर संपर्क करें और इस खोज में सहायता करें।)




