ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज : होली के रंगों से सराबोर माहौल में आज अर्की न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं ने होली उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया। इस दौरान अधिवक्ताओं ने एक-दूसरे को गुलाल लगाया और मिठाइयाँ बांटकर बधाइयाँ दीं।

इस आयोजन में बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जोगेंद्र ठाकुर, वरिष्ठ अधिवक्ता बाबूराम वर्मा,भूपेंद्र शर्मा सहित सभी अधिवक्ता मौजूद रहे। सभी ने एक-दूसरे को होली की शुभकामनाएँ दीं और आपसी सौहार्द व भाईचारे का संदेश दिया।

इस अवसर पर बार एसोसिएशन अध्यक्ष जोगेंद्र ठाकुर ने कहा कि होली सिर्फ रंगों का ही नहीं, बल्कि एकता और प्रेम का भी पर्व है। अधिवक्ताओं के बीच इस तरह के आयोजन आपसी मेलजोल को और मजबूत करते हैं।

वरिष्ठ अधिवक्ता भूपेंद्र शर्मा ने कहा कि सभी अधिवक्ता हर साल इसी उमंग और जोश के साथ होली मनाते हैं। यह त्योहार बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है और हमें समाज में सौहार्द बनाए रखने की प्रेरणा देता है।

अर्की न्यायालय में मनाया गया यह होली उत्सव अधिवक्ताओं के बीच आपसी भाईचारे और सौहार्द को मजबूत करने का प्रतीक बना। रंगों के इस पर्व ने सभी को एक-दूसरे के साथ मिलकर खुशियाँ मनाने का अवसर दिया।


