चौरंटू में आहान एनजीओ ने आयोजित किया सर्वोदय रक्तदान शिविर

ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:-  – उपमंडल अर्की की कुंहर पंचायत के चौरंटू में आहान एनजीओ द्वारा सर्वोदय रक्तदान शिविर-02 का आयोजन किया गया। इस शिविर में IGMC शिमला की चिकित्सीय टीम ने अपनी सेवाएं दीं। रक्तदान शिविर में 46 पुरुषों और 4 महिलाओं सहित कुल 50 लोगों ने रक्तदान किया। इससे पहले सर्वोदय रक्तदान शिविर का पहला सफल आयोजन जयनगर में हुआ था, जहां 50 लोगों ने रक्तदान किया था।

कार्यक्रम के मुख्य आयोजक और आहान एनजीओ के उपाध्यक्ष शशिकांत शर्मा ने कहा कि रक्तदान सबसे बड़ा दान है और एक व्यक्ति द्वारा किया गया रक्तदान कई लोगों की जान बचा सकता है। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि रक्तदान से शरीर में कमजोरी नहीं आती, बल्कि नए रक्त का संचार होता है, जिससे शरीर को ऊर्जा मिलती है।

एनजीओ अध्यक्ष यशपाल ने कहा कि हर व्यक्ति को जीवन में कम से कम एक बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए, जबकि सचिव जुगल किशोर ने लोगों से अपील की कि वे हर रक्तदान शिविर का हिस्सा बनें और समाज में रक्तदान को लेकर फैले भ्रम को दूर करें। उन्होंने दोहराया कि रक्तदान से शरीर में कमजोरी नहीं आती, बल्कि यह सेहत के लिए फायदेमंद होता है।

इस दौरान चिकित्सीय टीम के डॉ. नीतिन ठाकुर ने कहा कि किया हुआ रक्तदान कई बार जीवन बचाने में मददगार साबित हो सकता है। उन्होंने सलाह दी कि पुरुषों को साल में चार बार और महिलाओं को तीन बार रक्तदान अवश्य करना चाहिए। केवल गंभीर बीमारी या कमजोरी की स्थिति में ही रक्तदान से बचना चाहिए।

रक्तदान शिविर में नवीन कुमार, विनोद कुमार, जगदीश ठाकुर, दिनेश कुमार, कली राम, जयदेव ठाकुर, पवन चौधरी, ज्ञान चंद, भुवनेश ठाकुर, विनोद ठाकुर, धर्मदत्त ठाकुर, सुरेंद्र ठाकुर और हुकम चंद समेत कई लोगों ने हिस्सा लिया।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page