ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमण्डल अर्की की ग्राम पंचायत पलानिया के बंगोरा गांव में एक व्यक्ति की पानी के गड्ढे में गिरने से मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, देवेंद्र कुमार पुत्र किरपा राम बीती रात एक शादी समारोह से लौटते समय रास्ते में फिसलकर पानी भरे गड्ढे में गिर गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
ग्रामीणों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद टीम मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए नागरिक अस्पताल अर्की भेज दिया गया। डीएसपी संदीप शर्मा ने बताया कि शुरुआती जांच में हादसे का कारण पैर फिसलना लग रहा है, हालांकि मामले की विस्तृत जांच जारी है।
