
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,दाड़ला कनस्वाला सम्पर्क सड़क मार्ग पर शिव मंदिर के पास बनी पुलिया लोगों की परेशानी का सबब बनी हुई है। कई वर्षों से अधिक वर्षा से पुलिया बंद हो जाने के कारण नाले का सारा पानी सड़क के ऊपर से बहता रहता है। अभी तक न तो विभाग का और न ही प्रशासन का ध्यान इस ओर गया है। गौर हो कि इस मार्ग से दाड़ला में चल रहे सरकारी व निजी पांच विद्यालयों के अधिकांश बच्चे अपने विद्यालय की ओर गमन करते हैं। इस नाले का बहाव इतना अधिक होता है कि इस स्थान पर सड़क को पार करना वृद्धों तथा बच्चों को जोखिम भरा हो जाता है।

इलाके के समाज सेवी श्याम सिंह चौधरी,कमल ठाकुर,जगदीश्वर शुक्ला,हेमराज,प्रेम लाल हेत राम,श्याम सिंह,दिलीप सिंह,सुरेश गौतम,संत राम पंवर इत्यादि का कहना है कि इन्होंने कई मर्तबा विभाग से इस बारे शिकायत की लेकिन अभी तक विभाग पर कोई भी असर नहीं हुआ है। विभाग पुलिया के बीच फंसे कूड़े को इधर-उधर करके उस समय पुलिया को खोल देता है लेकिन बाद में स्थिति जस की तस बनी रहती है,पुलिया बंद होने पर इस स्थान पर जल बहाव इतना अधिक हो जाता है कि कभी भी कोई अनहोनी हो सकती है। लोगों ने सरकार से गुहार लगाई है की जल्दी से जल्दी इस पुलिया का कोई ठोस समाधान निकाला जाए। ताकि यहां से आवागमन करने वाले लोगों को राहत मिल सके।

बॉक्स…..
उधर,लोक निर्माण विभाग दाड़लाघाट के सहायक अभियंता बीआर कश्यप का कहना है कि इस पुलिया के निर्माण के लिए सड़क को बंद करने और बसों को कुछ दिन के लिए बंद करने की आवश्यकता होगी। यह कार्य शुरू करने के लिए बस बंद करने के आदेश आने की प्रतीक्षा की जा रही है। इस कार्य के लिए आवश्यक कदम उठाने के लिए संबंधित अधिकारियों और विभागों के साथ समन्वय किया जा रहा है। बस बंद करने के आदेश आने के बाद,कार्य शुरू कर दिया जाएगा।







