
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,राजकीय आदर्श वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय धुंदन में प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर की अध्यक्षता में एक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यालय के पूर्व में रहे दो छात्रों ने वाणिज्य विषय में कॉलेज कैडर के असिस्टेंट प्रोफेसर पद की राष्ट्रीय पात्रता परीक्षा पास कर अपना,अपने,माता पिता व विद्यालय का नाम रोशन किया है। जिसमें धुंदन पंचायत के डुगुनु निवासी किरण और घरटूडी निवासी वीरेंद्र है।

विद्यालय के प्रधानाचार्य सरताज सिंह राठौर ने इन दोनों का व इनके साथ आए इनके माता पिता का सर्वप्रथम विद्यालय परिसर में हार पहनाकर स्वागत व अभिनन्दन किया। प्रधानाचार्य ने इन दोनों को विद्यालय परिवार की तरफ से स्मृति चिन्ह भी दिए। प्रधानाचार्य ने अपने संबोधन में इन दोनों को व इनके माता पिता को बधाई देते हुए कहा कि ये इनकी अपनी,कठिन मेहनत व लग्न का ही परिणाम है। प्रधानाचार्य ने कहा कि ये दोनों छात्र अनुशासित व संस्कारी थे और सभी अध्यापकों का सम्मान करते थे।

अपने वक्तव्य में आगे कहा कि शिक्षक न केवल हमें शिक्षा ही प्रदान करते है बल्कि जीवन के हर क्षेत्र में सही मार्ग दिखाकर हमें अनुशासन,मेहनत और ईमानदारी का पाठ पढ़ा कर हमारा मानसिक,शारारिक व अच्छे व्यक्तित्व का विकास करते है जो हमें जीवन में सफल व्यक्ति बनने के लिए प्रेरित करता है। इस अवसर पर सेवानिवृत प्रवक्ता नरेंद्र कपिला,हनुमान बड़ोग के मुख्य अध्यापक प्रकाश बट्टू,अमर सिंह वर्मा व विद्यालय परिवार के सभी सदस्य उपस्थित रहे।






