ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- उपमंडल अर्की के अंतर्गत राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बसंतपुर में 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर 11वीं और 12वीं कक्षा के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।

कार्यक्रम की शुरुआत मंगलाचरण और स्वागत गीत से की गई। इसके बाद 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों ने अपने सीनियर साथियों के लिए सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं, जिसमें नृत्य, गायन और नाट्य मंचन शामिल रहा। इसके अलावा, समारोह में विभिन्न खेल, मनोरंजक गतिविधियाँ और फन गेम्स भी आयोजित किए गए, जिन्हें सभी ने खूब पसंद किया।

विदाई समारोह का सबसे बड़ा आकर्षण मिस्टर और मिस फेयरवेल प्रतियोगिता रही। इसमें विद्यार्थियों को आत्मविश्वास, बुद्धिमत्ता और प्रस्तुति के आधार पर आंका गया। प्रतियोगिता में यामिनी मिस फेयरवेल , आकृति प्रथम रनरअप, निशांत मिस्टर फेयरवेल और नितिन प्रथम रनरअप चुने गए।विद्यालय के प्रधानाचार्य रामरत्न बंगा ने इन विद्यार्थियों को पुरस्कार और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया।

उन्होंने अपने संबोधन में 12वीं कक्षा के विद्यार्थियों को उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं और परीक्षा में बेहतर प्रदर्शन के लिए महत्वपूर्ण टिप्स भी दिए। उन्होंने 11वीं कक्षा के विद्यार्थियों और शिक्षकों द्वारा किए गए इस भव्य आयोजन की सराहना की।
इस अवसर पर विद्यालय के सभी शिक्षक, विद्यार्थी और अन्य कर्मचारी भी उपस्थित रहे। कार्यक्रम भावनात्मक और यादगार रहा, जिसमें विद्यार्थियों ने अपने अनुभव साझा किए और शिक्षकों एवं विद्यालय के प्रति आभार व्यक्त किया।




