
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,दाडलाघाट व आसपास के क्षेत्रों में महाशिवरात्रि पर्व बड़ी धूमधाम के साथ मनाया गया। दाड़लाघाट में महाशिवरात्रि के महा पर्व में प्रातः काल से ही शिव मंदिर में भक्तों की लंबी-लंबी कतारें शिव दर्शन का इंतजार करने लग गई थी। श्रद्धालु उपवास रखकर बड़े उत्साह के साथ शिव दर्शन व श्रद्धा से शिवार्चन हेतु बड़ी संख्या में शिवालय परिसर में कतार में देखे गए।

शिव मंदिर में बाबा जयदेव गिरी ने तथा अन्य श्रद्धालुओं ने शिव भोग के कई स्टॉल लगाए थे,जहां शिव भक्तों ने विशेष तौर से तैयार किया गया घोटा,फलाहार,खीर सभी भक्तों में आवंटित किया। जिसे प्राप्त कर शिव भगत स्वयं को कृतकृत्य मान रहे थे। मंदिर परिसर में श्रद्धालुओं ने भजन कीर्तन कर शिव का गुणगान भी किया जिससे मंदिर परिसर का वातावरण भक्तिमय हो गया था। साथ ही दाड़ला बाजार में भी लोगों ने जगह जगह पर दूध,पकोड़े व फलों का प्रसाद वितरित किया।








