
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,राजकीय महाविद्यालय दाड़लाघाट में कैरियर काउंसिलिंग एंड प्लेसमेंट सेल द्वारा ऑप्शंस ऑफ्टर ग्रेजुएशन विषय पर व्याख्यान का आयोजन किया गया। यह व्याख्यान सीटी यूनिवर्सिटी लुधियाना में मैनेजर एडमिशन रॉबिल द्वारा दिया गया।

इस व्याख्यान में विद्यार्थियों को ग्रेजुएशन के पश्चात स्किल डेवलपमेंट से जुड़े विभिन्न कोर्सेस की जानकारी दी गई। व्याख्यान में मुख्य रूप से विद्यार्थियों को बिजनेस मैनेजमेंट,टूरिज्म और कंप्यूटर एप्लीकेशन से जुड़े विभिन्न कोर्सों की विस्तृत जानकारी दी गई। कैरियर काउंसिलिंग एंड प्लेसमेंट सेल के सह प्रभारी सहायक आचार्य पुनीत ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि विद्यार्थियों को रोजगार मुहैया करवाने की दिशा में इस तरह के कार्यक्रम कॉलेज में निरंतर आयोजित करवाए जाते रहते है।








