ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- अर्की उपमंडल के राजकीय उच्च एवं प्राथमिक पाठशाला लड़ोग में सत्र 2025-26 का पहला बैग फ्री डे शनिवार, 22 फरवरी को उत्साहपूर्वक मनाया गया। इस अवसर पर सभी बच्चे बिना बैग के विद्यालय पहुंचे और विभिन्न शैक्षिक व सांस्कृतिक गतिविधियों में भाग लिया।

विद्यालय की मुख्याध्यापिका मनोरमा चड्ढा की अगुवाई में बच्चों को पत्तों से पत्तल बनाने और अख़बार की रद्दी से लिफाफे बनाने की कला सिखाई गई। इस मौके पर विशेष रूप से आमंत्रित स्थानीय कारीगर देवी राम ने बांस से टोकरियाँ बनाने की लगभग विलुप्त हो चुकी कला का जीवंत प्रदर्शन किया, जिससे बच्चों को पारंपरिक शिल्प कला की जानकारी मिली।

विभाग द्वारा निर्धारित थीम ‘साइबर बुलिंग व ड्रग एब्यूज’ पर विद्यालय के गणित अध्यापक यश पाल ने बच्चों को जागरूक किया। कार्यक्रम के अंतिम सत्र में बच्चों ने सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दीं।
मुख्याध्यापिका मनोरमा चड्ढा ने बच्चों को नशे से दूर रहने और साइबर बुलिंग से बचने की नसीहत दी तथा सफल आयोजन के लिए सभी विद्यार्थियों और स्टाफ को बधाई दी। इस अवसर पर विद्यालय के समस्त अध्यापक अरुण शर्मा, यश पाल, सरोज कुमारी, पवन कुमार, सुभाष चंद, पूरण चंद और गैर-शिक्षक वर्ग से रमेश कुमार, बबली देवी सहित सभी एमडीएम कार्यकर्ता उपस्थित रहे।





