
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,दाडलाघाट के पंचायत मांगू में आयोजित पंचायत स्तरीय मांगू कुरगण कप क्रिकेट प्रतियोगिता में बनिया देवी की टीम ने विजेता का खिताब हासिल किया। इस प्रतियोगिता में कुल 64 टीमों ने भाग लिया। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में पूर्व प्रधान गोल्डन लैंड लूजर सोसाइटी दाडलाघाट महेश्वर भारद्वाज ने शिरकत की। इस मौके पर राष्ट्रपति अवार्ड से सम्मानित फायर ब्रिगेड ऑफिसर भक्त राम ठाकुर विशेष अतिथि के तौर पर मौजूद रहे।

आयोजकों राजीव भट्टी,कुलदीप और पंकज और ने बताया कि फाइनल मुकाबले में बनिया देवी और कोलका टीमें आमने-सामने थीं। बनिया देवी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 15 ओवर में 123 रन का लक्ष्य दिया। कोलका टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 105 रन ही बना पाई और उन्हें 18 रन से हार का सामना करना पड़ा। इसके साथ ही महिलाओं की रस्साकशी खेल का आयोजन भी हुआ,जिसमें 3 टीमों ने भाग लिया। इसमें मांगू गांव की टीम ने विजेता का खिताब हासिल किया।

इस दौरान विजेता टीम बनिया देवी को 51,000 रुपये के साथ ट्रॉफी और उपविजेता टीम कोलका को 21,000 रुपये के साथ ट्रॉफी प्रदान की गई। प्रतियोगिता में तरुण को मैन ऑफ द मैच,मनोज को मैन ऑफ द सीरीज,हेमंत को बेस्ट बॉलर ऑफ सीरीज और दीपू कोलका को बेस्ट बैट्समैन के पुरस्कार से सम्मानित किया। इस अवसर पर कुरगण लैंड लूजर के प्रधान रतन चंद्र भट्टी,सचिव मदन,ग्याना गांव से मुंशीलाल,मांगू पंचायत प्रधान बलदेव ठाकुर,उप प्रधान राजेश पूरी,बीडीसी मांगू,ग्याना संघोंई राजेंद्र ठाकुर,राजीव ठाकुर भट्टी,कुलदीप,पंकज भट्टी,पंकज,देवेंद्र,राजेश पूरी,रिंकू भट्टी,रवि वर्मा और गांव के लोगों ने इस प्रतियोगिता को आयोजित करने में सहयोग किया।








