
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,हनुमान बड़ोग में श्री अच्छू देव खेल समिति द्वारा आयोजित पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के पांचवें संस्करण के सेमीफाइनल मैच में नया सवेरा जनकल्याण समिति अर्की के अध्यक्ष व एडवोकेट भीम सिंह ठाकुर ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस मैच में बीपीएल टीम ने बनिया देवी टीम को हराकर जीत हासिल की। इस अवसर पर नेहरू युवक मंडल मनलोग बड़ोग के प्रधान पंकज शर्मा विशेष रूप से मौजूद रहे। समिति आयोजक लकी शर्मा और सचिव हनी ने बताया कि हनुमान बड़ोग में श्री अच्छू देव खेल समिति द्वारा पंचायत स्तरीय क्रिकेट प्रतियोगिता के पांचवे संस्करण में स्थानीय पंचायत की टीम भाग ले रही है।

उन्होंने बताया कि रविवार को क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन समारोह में विधायक अर्की संजय अवस्थी बतौर मुख्यातिथि शिरकत करेंगे और विजेता उपविजेता टीम को सम्मानित करेंगे। नया सवेरा जनकल्याण समिति अर्की के अध्यक्ष व एडवोकेट भीम सिंह ठाकुर ने कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं युवाओं को एक मंच प्रदान करती हैं और उन्हें अपनी प्रतिभा दिखाने का अवसर मिलता है। उन्होंने युवाओं को खेलों के प्रति जागरूक रहने और अपने लक्ष्यों को प्राप्त करने के लिए प्रेरित किया।

इस मौके पर वार्ड सदस्य कृष्ण चंद ठाकुर,अधिवक्ता रजत सिंह,योगेश सहगल,नरेश कुमार रैम्बो,पंकज कुमार,लकी प्रकाश चंद,पंचायत समिति सदस्य मनोहर लाल,वार्ड सदस्य अशोक शर्मा सहित महिला मंडल की प्रधान व अन्य मौजूद रहे।








