दाड़लाघाट के हेमराज गौतम को मिला राष्ट्रपति अग्निशमन सेवा पदक, क्षेत्र में खुशी की लहर

ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,पूर्व स्टेशन फायर अधिकारी हेमराज गौतम को राजभवन शिमला में आयोजित अलंकरण समारोह में हिमाचल प्रदेश के राज्यपाल शिवप्रताप शुक्ल द्वारा राष्ट्रपति के अग्निशमन सेवा पदक से सम्मानित किया गया। वह दाड़लाघाट के रहने वाले हैं और 11वीं गृह रक्षा कम्पनी दाड़ला के पूर्व कम्पनी कमाण्डर एवं 1989 में राष्ट्रपति पदक से सम्मानित स्व.सागर राम गौतम के सुपुत्र हैं। उन्हें इतने बड़े पदक से सम्मानित करने पर क्षेत्र में खुशी की लहर है और उन्हें विभिन्न वर्गो द्वारा बधाईयां दी जा रही हैं।

उल्लेखनीय है कि हेमराज गौतम 14 अप्रैल, 1983 को गृहरक्षा विभाग में बतौर अवैतनिक सिपाही भर्ती हुए। वह 23 अप्रैल, 1990 को अग्निशमन विभाग में नियमित फायरमैन नियुक्त हुए। 28 दिसम्बर, 2013 को वह सब फायर ऑफिसर तथा 07 अक्टूबर, 2017 को स्टेशन फायर ऑफिसर के पद पर पदोन्नत हुए। उसके पश्चात उन्होंने 2017 में भारतीय विमानन प्राधिकरण के अन्तर्गत अग्निशमन प्रशिक्षण केन्द्र दिल्ली में क्षेत्रीय कनेक्टिविटी योजना पाठ्यक्रम का एक माह का प्रशिक्षण प्राप्त किया। प्रशिक्षण प्राप्त करने के उपरान्त उन्हें जुब्बड़हट्टी हवाई अड्डा शिमला में तैनात किया गया।

अग्निशमन सेवा विभाग में अपनी 32 वर्षो के सेवाकाल के दौरान हेमराज गौतम ने बददी,सोलन,बिलासपुर,शिमला तथा कुल्लू आदि जिलों में अपनी सेवाएं दीं। उन्होंने 2011,2016 तथा 2018 में बद्दी, सोलन तथा जुब्बड़हटटी हवाई अडडा में आग की गम्भीर घटनाओं पर काबू पाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। जुब्बड़हटटी हवाई अडडे पर घटित एक आगजनी की घटना का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि 22 केएल की इंधन क्षमता का इंधन पम्प आग से घिरा हुआ था। घटना की जानकारी मिलते ही वह अपनी टीम के साथ घटनास्थल पर पहुॅचे और बड़ी कुशलता एवं साहस के साथ काम करते हुए विनाशकारी आग पर काबू पाया। उनकी सूझबूझ एवं सराहनीय तकनीकी कौशल से लाखों रूपये की सम्पति को नष्ट होने से बचाया जा सका।

बद्दी,सोलन तथा जुब्बड़हटटी हवाई अडडे पर कर्तव्य के प्रति समर्पण,ईमानदारी और समाज सेवा की भावना को देखते हुए फायर स्टेशन अधिकारी हेमराज गौतम को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर सराहनीय सेवा के लिए अग्निशमन सेवा पदक से सम्मानित करने की सिफारिश की गई और 14 फरवरी 2025 को उन्हें राज्यपाल द्वारा राष्ट्रपति अग्निशमन सेवा पदक से सम्मानित किया गया। इस दौरान झरना में ओम जी समूह के सदस्यों ने उनकी इस उपलब्धि के लिए सम्मान समारोह आयोजित कर उन्हें सम्मानित किया। इस मौके पर पंचायत बरायली के उपप्रधान कृष्ण चंद भट्टी,श्याम चोधरी,राकेश गौतम,रमेश चंदेल,बृजलाल शर्मा,ओमप्रकाश शर्मा,विजय चंदेल,कमल ठाकुर,नरेश शर्मा मौजूद रहे।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page