
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,ग्राम पंचायत मांगू में यूथ क्लब मांगू द्वारा आयोजित पंचायत स्तर क्रिकेट प्रतियोगिता के सेमीफाइनल मैच में बाघल विकास परिषद के अध्यक्ष परस राम पिंकू ने मुख्य अतिथि के रूप में शिरकत की। इस प्रतियोगिता के पहले सेमीफाइनल मैच में कोलका और ओखरू की टीमों के बीच मुकाबला हुआ,जिसमें कोलका टीम ने जीत हासिल की। इस अवसर पर परस राम पिंकू ने खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया और कहा कि इस तरह की प्रतियोगिताएं युवाओं को एकजुट करने और उनकी प्रतिभा को निखारने में मदद करती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि युवाओं को खेलों के माध्यम से जीवन के मूल्यों को सीखने का अवसर मिलता है।

यूथ क्लब मांगू के आयोजकों राजीव भट्टी,कुलदीप और पंकज ने बताया कि यह प्रतियोगिता पंचायत स्तर पर आयोजित की गई है,जिसमें विभिन्न गांवों की टीमें भाग ले रही हैं। इस प्रतियोगिता का उद्देश्य युवाओं को खेलों के प्रति प्रोत्साहित करना और उन्हें एक मंच प्रदान करना है। इस मौके पर नेकराम,दयाराम,जगदीश,राकेश,देवेंद्र बंसल,मनोज शर्मा,राजीव भट्टी,कुलदीप, पंकज,राहुल,रिंकू,नरेंद्र, देवेन्द्र सहित अन्य मौजूद रहे।









