
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,दानोघाट पंचायत में हंस फाउंडेशन मेडिकल मोबाइल यूनिट अर्की की टीम 3 द्वारा आयोजित गायनी और ईएनटी शिविर में स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ मोनिका जिंदल और ईएनटी विशेषज्ञ डॉ अभिमन्यु ने अपनी विशेषज्ञता से लोगों की सेवा की। इस शिविर में महिलाओं को स्त्री रोग से संबंधित सलाह दी गई और उनका चेकअप किया गया।

इसके अलावा कान,नाक, गले के रोगों के लिए भी विशेषज्ञों ने अपनी सेवाएं प्रदान की। जनरल ओपीडी और आवश्यक टेस्ट भी किए गए। इस मौके पर ग्राम पंचायत दानोघाट की प्रधान मंजू देवी,उपप्रधान टेक चंद,वार्ड सदस्य,आशा कार्यकर्ता,आंगनवाड़ी कार्यकर्ता और एमएमयू 1 और एमएमयू 3 की टीम ने भी इस आयोजन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।









