ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- पीएम श्री शहीद कैप्टन विजयंत थापर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, अर्की के शिक्षकों और कर्मचारियों ने एक सराहनीय पहल करते हुए जरूरतमंद छात्राओं को यूनिफार्म के स्वेटर और कोट वितरित किए।

विद्यालय ने हाल ही में सरकार के दिशानिर्देशों के तहत छात्राओं की यूनिफार्म में बदलाव किया है, लेकिन कुछ छात्राओं को नए स्वेटर और कोट खरीदने में आर्थिक कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा था। इस स्थिति को देखते हुए प्रधानाचार्या विमला वर्मा के मार्गदर्शन में शिक्षकों और अन्य कर्मचारियों ने निजी स्तर पर धन जुटाकर 16 जरूरतमंद छात्राओं को स्वेटर और कोट प्रदान किए।

प्रधानाचार्या ने बताया कि विद्यालय के शिक्षक और कर्मचारी छात्राओं के कल्याण के प्रति पूरी तरह समर्पित हैं और आगे भी उनकी हर संभव सहायता के लिए तत्पर रहेंगे। इस पहल से न केवल छात्राओं को ठंड से राहत मिलेगी, बल्कि उनमें आत्मविश्वास भी बढ़ेगा।
स्थानीय अभिभावकों और समाज के लोगों ने इस पहल की सराहना की और इसे एक प्रेरणादायक कदम बताया। विद्यालय प्रशासन ने आश्वासन दिया कि भविष्य में भी जरूरतमंद छात्राओं की सहायता के लिए ऐसे प्रयास जारी रहेंगे।






