ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- अर्की मुख्यालय स्थित पी.एम. श्री शहीद कैप्टन विजयंत थापर राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय की 223 छात्राओं ने 10 फरवरी 2025 को भारत सरकार द्वारा आयोजित ‘परीक्षा पे चर्चा 2025’ कार्यक्रम का सीधा प्रसारण देखा। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षा के डर को दूर करने और जीवन में सफलता प्राप्त करने के महत्वपूर्ण टिप्स साझा किए।

विद्यालय की प्रधानाचार्या विमला वर्मा सहित 21 अध्यापक एवं अध्यापिकाओं ने भी इस विशेष कार्यक्रम में भाग लिया। प्रधानाचार्या ने छात्राओं को प्रधानमंत्री के मार्गदर्शन को अपने जीवन में अपनाने और परीक्षाओं व जीवन की अन्य चुनौतियों का आत्मविश्वास से सामना करने की प्रेरणा दी।

प्रधानमंत्री के प्रेरणादायक संदेशों से छात्राओं ने परीक्षा को एक उत्सव की तरह देखने और तनावमुक्त होकर अपनी पूरी क्षमता के साथ प्रदर्शन करने की सीख ली।





