ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- अर्की स्थित सरकारी आईटीआई में सोलन जिले के पहले ‘ग्रामीण प्री-इंक्यूबेशन केंद्र’ का शुभारंभ किया गया।

यह केंद्र हिमाचल प्रदेश उद्यमिता विकास केंद्र (HPCED) और उद्योग विभाग, हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा विश्व बैंक और भारत सरकार के सहयोग से चलाई जा रही एमएसएमई (MSMEs) प्रदर्शन को बढ़ाना और तेज करना (RAMP) योजना के तहत स्थापित किया गया है। इस पहल का उद्देश्य युवाओं को स्व-रोजगार के लिए प्रेरित करना और एमएसएमई (MSME) क्षेत्र में नवाचार और प्रतिस्पर्धात्मकता को बढ़ावा देना है।

इस कार्यक्रम में एसडीएम अर्की यादविंदर पॉल, आईटीआई अर्की के प्रिंसिपल अजय कुमार, डायरेक्टर स्किललैब्स डॉ. हिमेश शर्मा, आईएमसी चेयरमैन विनोद पंवार, नगर पंचायत अध्यक्ष अनुज गुप्ता, एवं डी.पी. गौतम सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे। कार्यक्रम में 200 से अधिक प्रतिभागियों, जिनमें फैकल्टी, छात्र और स्थानीय उद्यमी शामिल थे, ने सक्रिय रूप से भाग लिया।

कार्यक्रम के दौरान डॉ. हिमेश शर्मा ने इस योजना और उसके प्रभावी कार्यान्वयन की विस्तृत जानकारी दी। एसडीएम अर्की यादविंदर पॉल ने छात्रों को आत्मविश्वास बनाए रखने, समस्याओं का आलोचनात्मक विश्लेषण करने और नवाचार के लिए प्रेरित किया। आईएमसी अध्यक्ष विनोद पंवार ने विभिन्न सफल उद्यमियों की कहानियां साझा कर छात्रों को स्वरोजगार अपनाने के लिए प्रेरित किया।

आईटीआई अर्की के प्रिंसिपल अजय कुमार ने सभी अतिथियों का धन्यवाद किया और कहा कि भविष्य में ऐसी तीन और कार्यशालाओं का आयोजन किया जाएगा, जिसमें बेरोजगार एवं कुशल युवाओं को इस योजना के बारे में जागरूक कर स्व-रोजगार के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।
इस केंद्र की स्थापना से सोलन जिले के युवाओं को नवाचार एवं उद्यमिता के क्षेत्र में नए अवसर मिलेंगे, जिससे स्थानीय आर्थिक विकास को भी बल मिलेगा। आने वाले महीनों में हिमाचल प्रदेश के अन्य जिलों में भी ऐसे केंद्र स्थापित किए जाएंगे।






