
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,दाड़लाघाट निवासी बीआर चौहान के नए गाने डोडे रा बूटडु का विमोचन समारोह आयोजित किया गया। इस समारोह में दाड़लाघाट के वरिष्ठ नागरिक शंकर दास गुप्ता ने गाने का विमोचन किया। इस गाने को बीआर चौहान ने गाया है,जबकि इसके लिरिक्स पारंपरिक और बीआर चौहान ने लिखे हैं। गाने का संगीत अभि चौधरी ने दिया है,जबकि इसके वीडियो में बीआर चौहान और निमिषा ने अभिनय किया है। गाने के निर्देशक और संपादक बीआर चौहान और टीम हैं,जबकि इसके कोरियोग्राफर साहिल शर्मा हैं।

गाने का मेक-अप कविता चौहान ने किया है,जबकि इसके वीडियो प्रोडक्शन और कॉस्ट्यूम कमल कुमार ने संभाले हैं। इस गाने को कविता चौहान ने निर्मित किया है,जबकि इसकी वोकल रिकॉर्डिंग फॉर्मलेस रिकॉर्ड्स स्टूडियो गोहार मंडी में हुई है। गाने के वीडियो में दाड़लाघाट,घनागुघाट,जाबलू और नौणी के स्थानों को दिखाया गया है। विमोचन समारोह में दाड़लाघाट के वरिष्ठ नागरिक शंकर दास गुप्ता ने गाने की सराहना की और इसके निर्माताओं को बधाई दी। यह गाना स्थानीय लोगों में खूब पसंद किया जा रहा है और इसके वीडियो को सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है।









