ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:- भारतीय राज्य पेंशनर्ज महासंघ संयुक्त समन्वय समिति हिमाचल प्रदेश की समन्वय समिति के संयोजक इंदर पाल शर्मा,सहसयोजक हिमत राम शर्मा,महा सचिव प्रेम सिंह भरमौरीया,मुख्य सलाहकार अशोक पुरोहित व गोपाल दास वर्मा तथा अन्य सदस्यों ने मुख्यमंत्री से प्रदेश के पैंशनरो को नये वेतनमान को शीघ्र जारी करने की मांग की है।तथा गत दिनों मुख्यमंत्री व मुख्य सचिव के साथ हुई संघ की बैठक में प्रमुख मागो में 65,70 व 75 वर्ष की आयु पर मिलने वाली राशि को मूल पैंशन में जोड़ें जाने,सुयक्त सलाहकार समिति का गठन करने,कर्मचारी कल्याण बोर्ड का गठन,चिकित्सा भते को कैशलेस किये जाने,पथ परिवहन निगम के सेवा निवृत्त कर्मियों की मासिक पैंशन का स्थायी समाधान करने की पुरजोर मांग की है।जारी बयान में समिति के प्रदेश संयोजक इन्दर पाल शर्मा ने बताया कि गत दिनों हमीरपुर में राज्य स्तरीय बैठक में इन प्रमुख मांगों को सरकार से शीघ्र स्वीकार किये जाने का प्रस्ताव पारित किया गया था।शर्मा ने कहा कि संघ की सरकार से हुई बैठक मे सरकार ने इन मांगों को सैद्धान्तिक रूप से स्वीकार भी किया है।शर्मा ने सरकार से पैंशनरो को पंजाब के आधार पर महँगाई भत्ता दिए जाने की भी मांग की है।