ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट पुलिस थाना बागा के अंर्तगत माइनिंग एरिया में अचानक ब्लास्ट व बिना सूचना के ब्लास्ट करने को लेकर मामला दर्ज हुआ है।पुलिस को दी शिकायत में पुष्पा देवी पत्नी बलवंत सिंह गांव समत्याडी ने कहा है कि वह घास लेकर अपने घर जा रही थी कि अचानक एक ब्लास्ट अल्ट्राटेक सीमेंट कंपनी के माइनिंग एरिया में हुआ और बहुत सारे पत्थर उसके पांव के पास गिरे,हालांकि उसे कोई चोट नहीं आई। उसका कहना है कि ब्लास्ट बिना किसी सूचना दिए हुए व बिना सायरन बजाएं किया गया।पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए आईपीसी की धारा 336 के तहत मामला दर्ज कर लिया है।मामले की पुष्टि करते हुए डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ठाकुर ने बताया कि मामला दर्ज करके आगमी कार्रवाई की जा रही है।
