ब्यूरो// दैनिक हिमाचल न्यूज़
अर्की,मंडल स्तरीय ठेकेदार यूनियन जल शक्ति विभाग मंडल अर्की की बैठक प्रधान माधोराम की अध्यक्षता में संपन्न हुई । प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी देते हुए यूनियन के प्रधान माधोराम ने बताया कि बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि प्रदेश स्तरीय ठेकेदार यूनियन के आदेशानुसार जो कार्य बंद करने का निर्णय लिया गया था, परंतु एसोसिएशन और सरकार के बीच बातचीत के चलते अभी आगामी आदेश तक यूनियन ने यह निर्णय लिया है कि अभी कार्यो को आगामी आदेशों तक न रोका जाए ।
बैठक में जीएसटी, एक्स फॉर्म व एम फार्म पर भी विस्तृत चर्चा की गई जो कि ठेकेदारों को उपलब्ध नहीं हो रहे हैं जिसके कारण ठेकेदारों के बिल दिवाली से लेकर लटके हुए हैं । इस अवसर पर सुदर्शन सिंह, ऋषि देव शर्मा, राजेंद्र रावत, श्री राम, टेकचंद साथी, अनूप शर्मा, ओम प्रकाश भारद्वाज, कामेश्वर शर्मा, गोपाल, चेतन ठाकुर, लेखराज शर्मा,दिलाराम,बुद्धि सिंह, राजेश, निशांत गुप्ता, भुवनेश्वर व अन्य ठेकेदार मौजूद रहे ।