
ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट,ईश्वरम्मा पब्लिक स्कूल दाड़लाघाट में स्टूडेंट लीड कॉन्फ्रेंस का सफल आयोजन हुआ। ईश्वरम्मा पब्लिक स्कूल दाड़लाघाट में चैयरमैन सुरेश कुमार ठाकुर की अध्यक्षता में स्टूडेंट लीड कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया।
इस कॉन्फ्रेंस में बच्चों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। स्कूल के सभी बच्चों ने इस कॉन्फ्रेंस में भाग लिया। बच्चों ने अलग अलग विषयो पर अपने ब्याख्यान दिए व रुचि अनुसार अपने मॉडल अभिभावकों के समक्ष पेश किए।

बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए उनके परिवार वालों को भी स्कूल में आमंत्रित किया गया था। परिवार वालों ने बच्चों की इन प्रस्तुतियों की प्रशंसा की। यह कॉन्फ्रेंस स्कूल में हर वर्ष आयोजित किया जाता है। इस कॉन्फ्रेंस का उद्देश्य बच्चों में लीडरशिप के गुणों का विकास करना था। स्कूल के चैयरमैन सुरेश कुमार ठाकुर ने बच्चों के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने इस सफल आयोजन के लिए अपने स्टाफ की प्रशंसा करते हुए उन्हें बधाई दी।







