ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- भाजपा जिला सचिव राकेश गौतम ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत 2025-26 के आम बजट को सर्वसमावेशी और लोक-कल्याणकारी बताया है। उन्होंने कहा कि यह बजट प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के “सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास” के संकल्प को साकार करता है।

राकेश गौतम ने कहा कि यह बजट किसानों, महिलाओं, रोजगार और स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए बेहद लाभदायक है। विशेष रूप से ₹12 लाख तक की आय को कर मुक्त करने का निर्णय नौकरीपेशा और मध्यम वर्गीय नागरिकों के लिए बड़ा तोहफा है। इसके अलावा, गंभीर बीमारियों जैसे कैंसर आदि के इलाज के लिए बेहतर स्वास्थ्य सुविधाओं का भी प्रावधान किया गया है।

उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा सस्ती दवाइयों की उपलब्धता सुनिश्चित करना आमजन के लिए राहतकारी कदम है। साथ ही, गांव, गरीब, किसान और युवाओं सहित समाज के सभी वर्गों के हितों का इस बजट में विशेष ध्यान रखा गया है।

राकेश गौतम ने कहा कि यह बजट भारत को विकसित राष्ट्र बनाने की दिशा में मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण का लोक-कल्याणकारी बजट प्रस्तुत करने के लिए आभार व्यक्त किया और उनका अभिनंदन किया।


