ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट लंबे इंतजार के बाद आखिर दाड़लाघाट व अन्य क्षेत्रवासियों के साथ साथ किसानों के चेहरे पर खुशी की झलक इस बारिश ने ला ही दी।पिछले दिनों से बारिश न होने के चलते मंगलवार शाम से थोड़ी थोड़ी बारिश व बुधवार को पूरे दिन बारिश से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिलती रही है लेकिन माघ महीने में होने वाली वर्षा ने क्षेत्र में चारों ओर खुशनुमा वातावरण बनाया है।इस वर्षा से जहां खुश्क ठंड से लोगों को निजात मिली,वहीं यह वर्षा फसलों के लिए भी अति महत्वपूर्ण मानी जाती है।हालांकि फसल के लिये अभी और बारिश की जरूरत है जिससे आगे फसल अच्छी होने के आसार नजर आते है।वहीं गर्मियों में भी पानी की किल्लत भी इस वर्षा से कुछ राहत मिलेगी।लोगों के अनुसार अगर दिसम्बर ओर जनवरी माह में बारिश या हिमपात हो जाता है तो गर्मियों में पानी की किलत नही होती।कुछ बुजुर्गो का कहना है कि मंगलवार को आखिरी मगर कुछ न कुछ अपनी चाल चल ही गया क्योंकि इन दो हिन्दू महिनों में आठ मगर पिछले व आठ अगले मगर सर्दियों में अच्छी तरह बरसते थे परंतु इस बार देर से सही, मगर बरसने से कुछ आस जरूर जगी है।जबकि लोगों ने ठंड से बचने के लिए अलाव जलाने के साथ ही हीटर आदि का प्रयोग करना शुरू कर दिया है।लोग शाम ढलते ही घरों में कैद होने लगे हैं।किसानों में अनिल गुप्ता,इंदरसिंह चौधरी,नरेन्द्र सिंह चौधरी, ओमप्रकाश,राकेश, देवराज,प्रदीप,सुमन गौतम,नीरज कपिला,राजेंद्र कपिल,पंकज,मनोज,अमित,मदन,निशांत,प्रेम केशव,दीपक गजपति,धनी राम चौधरी,श्याम आदि का कहना है इस बारिश से गेंहू की फसल को खाद का रूप मिलेगा व आगे फसल अच्छी होने के संकेत है।