ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- कुनिहार पुलिस ने मादक पदार्थ अधिनियम के तहत बड़ी सफलता हासिल की है। पुलिस ने तलाशी अभियान के दौरान एक गाड़ी से 17 ग्राम हेरोइन बरामद की है।

पुलिस थाना कुनिहार के अन्वेषणाधिकारी मुख्य आरक्षी राजेंद्र कुमार की टीम को गुप्त सूचना मिली थी कि सुबाथू की तरफ से आ रही मारुति 800 कार में मादक पदार्थ हो सकता है। सूचना के आधार पर पुलिस ने तलोची के पास नाकाबंदी कर गाड़ी को रोका।

गाड़ी में चालक सीट पर बैठे व्यक्ति ने अपना नाम हिमांशु बताया। गाड़ी की तलाशी के दौरान पेट्रोल टंकी के बाहर ढक्कन के पास से 17 ग्राम हेरोइन/चिट्टा बरामद हुआ।

पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामला U/S 21 ND&PS एक्ट के तहत पंजीकृत कर लिया है। मामले की जांच जारी है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि आरोपी के पास यह मादक पदार्थ कहां से आया और इसे कहां सप्लाई किया जाना था।

