ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज – अर्की उपमण्डल की ग्राम पंचायत बखालग के अंतर्गत डीसीएम लैंड ऑफ गॉड्स स्कूल ने गणतंत्र दिवस और हिमाचल के पूर्ण राज्यत्व दिवस पर पूर्व सैनिकों, वीर नारियों, आशा वर्कर्स, महिला ड्राइवर्स, फायर ऑफिसर्स, प्रमुख एनजीओ और मीडिया पर्सन्स को सम्मानित किया। इस अवसर पर स्कूल में “रक्षक एडमिशन एंड एकेडमिक फैसिलिटेशन सैल (रफ्फाक)” का शुभारंभ भी किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और गणेश वंदना के साथ हुआ। स्कूल प्रिंसिपल आनंद दुबे ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। प्रवक्ता विक्रम दित्य शर्मा ने बताया कि रफ्फाक के तहत सेना, पुलिस, होमगार्ड, किसान और सरकारी कर्मचारियों के बच्चों को बेहतरीन शिक्षा और फीस में रियायत दी जाएगी।

कार्यक्रम में पूर्व सैनिक लीग के जिलाध्यक्ष मोहनलाल शर्मा, नगर पंचायत अर्की के प्रधान अनुज गुप्ता और अन्य गणमान्य अतिथि मौजूद रहे। इस दौरान विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत प्रस्तुत किए।
अंत में उपस्थित अतिथियों और अनसंग हीरोज का सम्मान किया गया। कार्यक्रम का समापन राष्ट्रीय गीत के साथ हुआ, जिसमें सभी ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस मौके पर मनोनीत पार्षद कुलदीप सूद, मानव कल्याण समिति के संस्थापक डॉ. संतलाल शर्मा और सचिव राजेश कपाटिया, वीपी एकेडमिक नीरू शर्मा, एजीएम प्रभलीन सिंह, एडमिन दीपक मोंगा सहित अन्य स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।



