विश्व हिंदू परिषद जिला दाड़लाघाट द्वारा शिव मंदिर दाड़ला में हिमाचल प्रांत का धर्म रक्षा अभिनंदन समारोह आयोजित किया,कार सेवको को भी किया गया सम्मानित।

ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट   विश्व हिंदू परिषद जिला दाड़लाघाट द्वारा शिव मंदिर दाड़लाघाट में हिमाचल प्रांत का धर्म रक्षा अभिनंदन समारोह आयोजित किया गया।कार्यक्रम में बजरंग दल के अखिल भारतीय सह संयोजक नीरज दनोरिया ने मुख्यातिथि के रूप में शिरकत की।विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अर्चक पुरोहित प्रमुख तथा जिला पालक डाॅ.नर्वदेश गौतम ने कहा कि इस आयोजन में 1990 तथा 1992 में कारसेवकों का एक जत्था अयोध्या गया था और उनको उस समय मुलायम सिंह सरकार के जुल्मों को सहन करते हुए 18 दिनों तक जेल में बंद रहना पड़ा था और इन राम भक्तों ने 1992 में ढांचे का नामोनिशान मिटाकर वे इनकी ईंटे मिट्टी अपने साथ लेकर लौटे थे,उन महान् राम भक्तों को विश्व हिंदू परिषद द्वारा धर्म रक्षा अभिनंदन का आयोजन किया गया।इस मौके पर 1990 और 92 में कारसेवा के लिए गए जिला दाड़लाघाट से कार सेवकों को सम्मानित भी किया।डाॅ.नर्वदेश गौतम,जागृति कपिल,राम चंद पाल,दलीप सिंह,संजीव नेगी,संजय नेगी,नाथ पाल,गोविंद शर्मा,प्रेम शर्मा,जीतराम ठाकुर,सूद सहित अन्य कार सेवकों को नीरज दनोरिया ने चंदन का टीका लगाकर फूल माला और अंगवस्त्र भेंटकर सम्मानित किया।इस दौरान कार सेवकों ने अपने तब के अनुभव बताए कि 1990 में खासकर मुलायम सिंह की सरकार ने कैसे-कैसे कार सेवकों पर अत्याचार किए।इस दौरान मुख्य वक्ता व मुख्यातिथि सह संयोजक नीरज दनोरिया ने कहा कि इस प्रकार के आयोजन निश्चित ही कार्यकर्ताओं एवं हिन्दू समाज का मनोबल बढ़ाते है तथा इसी प्रकार से हम संगठित रहे तब हमें कोई भी तोड़ नहीं सकता,उन्होंने कहा कि हम सबसे पहले इस आर्यावर्त के निवासी हिन्दू है,जातियां विभिन्न हो सकती है लेकिन धर्म सभी का हिन्दू ही है।इस मौके पर विभिन्न वक्ताओं ने अपने विचार कार्यक्रम मे सांझा किए।इस अवसर पर बजरंग दल के अखिल भारतीय सह संयोजक नीरज दनोरिया,विश्व हिंदू परिषद के प्रांत अर्चक पुरोहित प्रमुख तथा जिला पालक डाॅ.नर्वदेश गौतम,शिमला विभाग के आरएसएस सेवा प्रमुख राजेंद्र कुमार,शिमला विभाग गोरक्षा प्रमुख दलीप सिंह,नीमा,हरिता,मीना सहित अन्य मौजूद रहे।

LIC

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page