ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट दाड़लाघाट थाना के अंतर्गत एक व्यक्ति को अवैध रूप से देसी शराब ले जाते हुए धरा गया है।मिली जानकारी के अनुसार दाड़लामोड़ से आगे चमाकडी पुल की तरफ एएसआई कुलदीप अपनी टीम के साथ गश्त के लिए जा रहे थे।इतने में एक व्यक्ति धमर्पल सुपुत्र बाबू राम गांव मंगरूर पैदल चल रहा था तभी अचानक पुलिस को देकर हड़बड़ा गया।तो उसे शक के आधार पर उसके पास 12 बोतले देशी शराब की बरामद की है।पुलिस ने उस पर अपने पास बिना लाइसेंस परमिट की इतनी मात्रा में शराब रखना व ले जाने के जुर्म में आईपीसी 39 (1) ए एचपी एक्स एक्ट के अंतर्गत मामला दर्ज किया।डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ठाकुर ने पुष्टि करते हुए बताया कि आरोपी के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है।