ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- आज, 22 जनवरी का ऐतिहासिक दिन है, जब एक वर्ष पूर्व अयोध्या स्थित श्रीराम मंदिर से प्राप्त प्रभु श्रीराम के विग्रह की प्राण प्रतिष्ठा की गई थी। इस शुभ अवसर को मनाने के लिए रामलीला क्लब अर्की द्वारा आज रात्रि श्री लक्ष्मी नारायण मंदिर में भजन-कीर्तन कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।

कार्यक्रम का समय रात्रि 8 बजे से 10 बजे तक निर्धारित है। रामलीला क्लब के प्रधान अजय रघुवंशी ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे इस पावन अवसर पर मंदिर में पहुंचकर प्रभु श्रीराम के गुणगान में अपनी भागीदारी निभाएं।





