ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट अर्की विधानसभा क्षेत्र के दाड़लाघाट में बहुजन समाज पार्टी अर्की मंडल की एक बैठक आयोजित की गई।जिसकी अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष बहुजन समाज पार्टी अर्की संजीव वर्धन ने की।वहीं बैठक में सोलन जिला के अध्यक्ष वीरेंद्र भाटिया विशेष रूप से उपस्थित हुए।बैठक में आगामी विधानसभा चुनाव 2022 के बारे में विस्तृत चर्चा की गई।इसके साथ ही 15 जनवरी 2022 को बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष बहन कुमारी मायावती के जन्मदिन मनाने के बारे में भी चर्चा हुई।इस अवसर पर महासचिव राजेंद्र सिंह,कार्यकारी सदस्य कमल,प्रेम कुमार,जितेंद्र कुमार,सुनील कुमार सहित अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।