ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज:- राजकीय मॉडल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चंडी (सोलन) का वार्षिक पारितोषिक वितरण समारोह प्रधानाचार्या राधा कश्यप की अध्यक्षता में उत्साहपूर्वक सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में ग्राम पंचायत चंडी के प्रधान बलवंत ठाकुर ने शिरकत की। उपप्रधानाचार्य दर्शन कुमार शर्मा और पाठशाला प्रबंधन समिति के अध्यक्ष संजीव कुमार चंदेल ने मुख्य अतिथि और अन्य अतिथियों का स्वागत किया।
प्रधानाचार्या राधा कश्यप ने वार्षिक रिपोर्ट प्रस्तुत करते हुए विद्यालय की उपलब्धियों, विद्यार्थियों के प्रदर्शन और पाठशाला प्रबंधन समिति के योगदान की जानकारी दी। उन्होंने वर्षभर आयोजित विभिन्न गतिविधियों और प्रतियोगिताओं में विद्यार्थियों के उत्कृष्ट प्रदर्शन पर प्रकाश डाला।
मुख्य अतिथि बलवंत ठाकुर ने बच्चों को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि सकारात्मक सोच और निरंतर प्रयास से उज्ज्वल भविष्य का निर्माण किया जा सकता है। उन्होंने बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक कार्यक्रमों की सराहना की।
इस अवसर पर शैक्षणिक, खेलकूद और अन्य क्षेत्रों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। दसवीं कक्षा में कशिश, तमन्ना और दीक्षांत को क्रमशः प्रथम, द्वितीय और तृतीय स्थान पर रहने के लिए सम्मानित किया गया। 12वीं कक्षा के कला संकाय में काजल रानी, सुनिधि और भावना, जबकि विज्ञान संकाय में प्रीति, आयुष, अंशुल, महक वर्मा और नैना को पुरस्कृत किया गया।
राज्य स्तरीय बास्केटबॉल प्रतियोगिताओं में अंडर-14 वर्ग में मानसी और अंडर-19 वर्ग में ट्विंकल को उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए सम्मानित किया गया। पाठशाला प्रबंधन समिति ने उपप्रधानाचार्य दर्शन कुमार शर्मा को सर्वश्रेष्ठ अध्यापक पुरस्कार से नवाजा।
सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों ने शानदार प्रस्तुतियों से दर्शकों का दिल जीत लिया। कार्यक्रम का संचालन जीव विज्ञान प्रवक्ता नरेश कुमार ठाकुर ने कुशलता से किया।
इस अवसर पर विद्यालय के शिक्षक, अभिभावक, स्थानीय लोग और गणमान्य अतिथि उपस्थित रहे। समारोह को लेकर सभी में खासा उत्साह देखा गया।