ब्यूरो, दैनिक हिमाचल न्यूज : हिमाचल प्रशासनिक सेवा (एचएएस) अधिकारी केशव राम ने राजकीय मेडिकल कॉलेज चंबा में संयुक्त निदेशक के रूप में पदभार ग्रहण किया। इससे पहले, वे मई 2023 से लाहौल-स्पीति के उदयपुर में एसडीएम के पद पर कार्यरत थे।
केशव राम ने अपनी सेवा यात्रा की शुरुआत जुलाई 1996 में 22 वर्ष की उम्र में जनजातीय क्षेत्र काजा में सहकारिता विभाग में निरीक्षक के रूप में की थी। इसके बाद उन्होंने नायब तहसीलदार, तहसीलदार, जिला राजस्व अधिकारी और एचएएस अधिकारी के रूप में विभिन्न पदों पर कार्य किया। वे शिमला, सोलन, सिरमौर, ऊना, कुल्लू और चंबा जिलों में विभिन्न प्रशासनिक भूमिकाएं निभा चुके हैं।
इससे पहले, वे चंबा जिले के भरमौर क्षेत्र में तहसीलदार के रूप में भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। केशव राम ने अपने अनुभव और समर्पण के बल पर प्रशासनिक क्षेत्र में पहचान बनाई है। पदभार ग्रहण करने के बाद उन्होंने कहा कि मेडिकल कॉलेज से संबंधित सभी कार्यों को तेज़ी और गुणवत्ता के साथ पूरा करना उनकी प्राथमिकता रहेगी।
उन्होंने कहा कि उपायुक्त मुकेश रेपसवाल के मार्गदर्शन में कॉलेज की व्यवस्थाओं को बेहतर बनाने और जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ करने के लिए हरसंभव प्रयास किया जाएगा।