ब्यूरो,दैनिक हिमाचल न्यूज़:-दाड़लाघाट पुलिस थाना दाड़लाघाट के अंर्तगत रास्ता रोककर लोहे की रॉड से मारपीट व जान से मारने को लेकर मामला दर्ज हुआ है।पुलिस को दी शिकायत में भूपेंद्र कुमार पुत्र उत्तमचंद गांव जेरी धुन्दन ने कहा है कि नेशनल पब्लिक स्कूल माध्यमिक पाठशाला धुन्दन में ग्यारहवीं का छात्र है,जब स्कूल से घर की तरफ आ रहा था तो कार्तिक,राहुल और इसके साथ बहुत से लड़के जिन्होंने मेरा रास्ता रोककर,मेरे ऊपर लोहे की रॉड से मेरी टांगों और बाजू में मारा जिससे मुझे चोट आई है और मुझे जान से मारने की धमकी दी।पुलिस द्वारा कार्यवाही करते हुए आईपीसी की धारा 341,323,147,148,149,506 के तहत मामला दर्ज हुआ है।मामले की पुष्टि डीएसपी दाड़लाघाट प्रताप सिंह ठाकुर ने की है।